मालगाड़ी से टकराई मोटरसाइकिल, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
सूरजपुर : जिले के करंजी चौकी क्षेत्* के बतरा रेलवे क्रासिंग पर*मालगाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अपने ममेरे भाई के साथ भटगांव जा रहे थे। जब वे बतरा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे, तो वहां पर रेलवे फाटक नहीं था, जिसके कारण दुर्घटना घटित हुई।
घटना इतना भयावह था कि, मालगाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति दूर गिरकर मामूली चोटों से घायल हो गया।
इस घटना के बाद, स्थानीय लोग रेलवे क्रासिंग पर फाटक की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और अब भी फाटक न होने के कारण दुर्घटनाएं जारी हैं।
घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने शव उठाने को लेकर पुलिस से बहस की। किसी तरह, पुलिस ने शव को उठाकर बिश्रामपुर अस्पताल भेजा, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।