विधायक कश्यप ने जिला स्तरीय निशुल्क आयु स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ….770 व्यक्ति लाभान्वित

विधायक कश्यप ने जिला स्तरीय निशुल्क आयु स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ….770 व्यक्ति लाभान्वित

जांजगीर चांपा  : संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार व कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में ग्राम बसंतपुर विकासखंड बलौदा जिला जांजगीर चांपा में 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया आयुष स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ श्री व्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए श्री व्यास कश्यप जी ने कहा आयुर्वेद एक पुरातन पद्धति है जो हजारों सालों से लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाते आ रहा है हम सबको आयुष पद्धति से चिकित्सा लाभ लेना चाहिए मुझे स्वयं जब परेशानी हुआ तो मैं आयुष चिकित्सा का लाभ लिया और काफी हद तक मुझे फायदा हुआ मैं समस्त क्षेत्र वासियो से भी अपील करता हूं कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिविर में आकर के शिविर का लाभ उठाएं अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत के सरपंच श्री यशवंत पटेल जी ने आयुष विभाग द्वारा लगाए गए इस चिकित्सा शिविर की सराहना की तथा ग्राम पंचायत के सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने अपील की है जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रकाश सिंह ने शासन के द्वारा चलाए जा रहे हैं देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान 26 नवंबर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक के बारे में उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया और सभी से अपील की की सभी अपना प्रकृति परीक्षण आयुष चिकित्सकों से अनिवार्य रूप से कराए और इस मुहिम में साथ दें नोडल अधिकारी डॉ मनीष खरे के द्वारा आयुष चिकित्सा पद्धति पंचकर्म चिकित्सा और गंभीर क्रॉनिक बीमारियों के बारे में होने वाले लक्षण बचाव के बारे में पंचकर्म चिकित्सा के महत्व को बताया गया डॉ सतीश समदर्शी के द्वारा आयुर विद्या के बारे में जानकारी प्रदान की गया डॉ रितु श्रीवास्तव ने प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाले सियान जतन के उद्देश्य के बारे में लोगों को बताया और ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की शिविर के प्रातः काल योग प्रशिक्षक श्री सुखदेव प्रधान के द्वारा सभी स्कूली छात्रों व आम जनों को योग भी कराया गया साथ ही डॉ अर्चनाएक्का के द्वारा स्कूली छात्रों को दिनचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस शिविर में ही विधायक व्यास कश्यप व अतिथियों का आयुष विभाग की महत्वाकांक्षी योजना देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत किया गया इस शिविर में लगभग 220 लोगों का बीपी और शुगर की जांच की गई कुल 770 लोगों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया गया इस शिविर को सफल बनाने में डॉ रामायण सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी,डॉ सतीश समदर्शी ,डॉ शैलेश कुमार थवाईत ,डॉ श्रुति तिवारी ,डॉ रितु श्रीवास्तव, डॉ अर्चना एक्का,डॉ एलिजा खूंटे , डॉ आयुष ज्योति ,डॉ उषा अग्रवाल, श्री नील सागर यादव,श्री शंकर लहरे ,श्री हरवंश कुर्रे, श्री संजय लहरे श्री सोनाराम जायसवाल, श्री त्रिभुवन साहू, श्री अजीत मिरी ,श्री परमेंद्र कुमार, श्रीमती सुनीता चंद्रा,श्री राजेंद्र यादव ,श्री वीरेंद्र तिवारी श्री कन्हैयालाल साहू ,श्री खगेंद्र पाल ,श्रीगेंद्र राम कुर्रे प्रधान पाठक, श्रीमती रूप देवांगन शिक्षिका, श्रीमती शशि साहू शिक्षिका श्रीमती निकिता देवांगन श्रीमती रेणुका साहू श्रीमती बुधवार साहू श्रीमती अनुसूया साहू एवं समस्त गांव वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित मिरी द्वारा किया गया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *