विधायक ब्यास कश्यप ने किया सांस्कृतिक रंगमंच का लोकार्पण

जांजगीर-चांपा: विधायक ब्यास कश्यप ने ग्राम पंचायत सुकली में 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित सांस्कृतिक रंगमंच का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए विकास कार्यों को निरंतर गति देने का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत सुकली में पिछले एक वर्ष के दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 26 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें मुक्तिधाम में अहाता निर्माण के लिए 6 लाख रुपये, खैया तालाब पार में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 6 लाख रुपये, और मनोज बघेल के घर से भाठापारा की ओर सी.सी. रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये शामिल हैं।
सांस्कृतिक रंगमंच के लोकार्पण के अवसर पर विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर माता चौरा में छतदार चबूतरा निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की स्वीकृति की भी घोषणा की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुकली के सरपंच भोजराम करियारे, शैल महराज, पुजारी जगन्नाथ तिवारी, गुहाराम विजय, नत्थूराम लाठिया, परस राम, अनंदराम बघेल, सीताराम राठौर, उप सरपंच जमुना बघेल, राम राठौर, मनोज द्विवेदी, सचिव इम्तियाज खान, अभिषेक सिंह, केशव सेन सहित भारी संख्या में ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने ग्रामवासियों में विकास कार्यों को लेकर उत्साह और विश्वास को और मजबूत किया।