विधायक बालेश्वर साहू ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के साहू समाज पदाधिकारियो को शाल शील्ड से किये सम्मान

विधायक बालेश्वर साहू ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के साहू समाज पदाधिकारियो को शाल शील्ड से किये सम्मान

जैजैपुर:  विधायक बालेश्वर साहू ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के साहू समाज पदाधिकारियो को शाल शील्ड से किये सम्मान कार्यक्रम सद्भावना भवन जैजैपुर में आयोजित किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंह साहू अध्यक्षता कसडोल विधायक संदीप साहू अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती मोहनकुमारी साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आदि की गरिमामय की उपस्थित थे भक्तमाता कर्मा की शैलचित्र की पूजा अर्चना अतिथियों द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की शुरुआत किये अतिथियों की स्वागत पश्चात बालेश्वर साहू ने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है साहू समाज किसी पार्टी की नही बल्कि एक मंच में है मैंने विधायक की टिकट मिलने की बात एक बार भी समाज की बैठक नही किया हु और समाज आपस मे मिलकर मुझे विधायक बनाया है समाज एक धागा में बंधे रहे है यही मेरा उद्देश्य है समाज को एक मंच में देखने को मिलता है मेरा एक संघर्ष है भगवान की भरोसा करता हु अगर किसी को नुकसान पहुंचाने की काम करने से समाज की नुकसान है महिला लोग आज अधिकांश आगे बढ़ रहे हैकैलाश साहू ने कहा कि बालेश्वर साहू जी विधायक बनकर आये है यह बहुत ही गौरवान्वित है आने वाले समय मे साहू समाज के लिए सजग रहना है और आगे बढ़ाना है.

प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह ने कहा कि आज जैजैपुर में कार्यक्रम रखे है कैलाश साहू दो बार हारे नही बल्कि जीत है क्योंकि उनकी दुख को समाज ने बालेश्वर साहू को जिताया आप लोग सोच बदल दीजिये उस दिन से साहू समाज की राज छत्तीसगढ़ चलेगा हमारे छत्तीसगढ़ की भ्रमण करने से 12 विधायक मिला है हमे भेद को खत्म करना है छत्तीसगढ़ में पहली बार केंद्रीय राज्य मंत्री बना है यह साहू समाज की दबाव है समाज के कार्यकर्ता ही भच्छक बन जायेंगे तो कैसे समाज की उद्धार होगा समाज की दुखी परिवार के सहयोग करना चाहिए पुरुष प्रधान देश है हर समाज हमारी प्रशंसा करना चाहिए समाज को एक होने की नीति बनाये है हम गांव की राज छत्तीसगढ़ में होना चाहिये संदीप साहू ने कहा कि आज पहली बार कोई जिलाध्यक्ष विधायक बने है युवावस्था के लोग विधायक बनकर विधानसभा पहुँचे है हम पहली बार तेलघानी बोर्ड की अध्यक्ष बने की सौभाग्य मिला हमारे समाज के लोग बहुत ही पर्दे की पीछे हमारे सहयोग किया है दोनों पार्टी को भरपूर टिकट मिला और दोनों पार्टी के प्रत्याशी बराबर जीतकर आये है कैलाश साहू ने कहा कि बालेश्वर साहू जी विधायक बनकर आये है यह बहुत ही गौरवान्वित है आने वाले समय मे साहू समाज के लिए सजग रहना है और आगे बढ़ाना है.

मोहनकुमारी साहू ने अपने उद्बोधन में कही कि मैं विधायक जी को धन्यवाद देती हूं सुत की धागा में बंधाकर एकत्रित होना चाहते है साहू समाज को हमारे प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह जी है साहू समाज की नियमावली का निर्देशानुसार घर के अंदर चूड़ी को उतरवाई हु उक्त कार्यक्रम में साहू समाज के ग्रामीण परिक्षेत्र जिला आदि पदाधिकारीयो का अतिथियों द्वारा सम्मान किये साथ ही जैजैपुर क्षेत्र के साहू समाज के लोग एकजुट एवं गरिमामय उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *