कंपकपाती ठंड से अधेड़ की हुई मौत

कंपकपाती ठंड से अधेड़ की हुई मौत

कबीरधाम :  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इन दिनों वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीती रात कंपकपाती ठंड के चलते कबीरधाम जिले के चिल्फी क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पूरी घटना लोहारटोला गांव की है.

बता दें, चिल्फी क्षेत्र में रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. ऐसी सर्दी में खुले आसमान के नीचे सोने से व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति ट्रक हेल्पर के रूप में काम करता था. फिलहाल पुलिस मृतक की पूरी जानकारी जुटाकर उसके परिवार को घटना की सूचना करने की कोशिश कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठंड से बचाव के उपाय किए जाते, तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था. इस बीच, प्रशासन ने लोगों से सर्दी से बचाव के उपाय करने की अपील की है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *