WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1739534023', '18.97.14.88')

सीजीपीएससी द्वारा आयोजित राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ के संबंध में पूछे गए कई रोचक प्रश्न - Somanshu News

सीजीपीएससी द्वारा आयोजित राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ के संबंध में पूछे गए कई रोचक प्रश्न

सीजीपीएससी द्वारा आयोजित राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा में छत्तीसगढ़ के संबंध में पूछे गए कई रोचक प्रश्न

 बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) द्वारा आयोजित राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेंस) में बुधवार को सामान्य अध्ययन का पर्चा हुआ। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ के संबंध में कई रोचक प्रश्न पूछे गए। जैसे ””पेंदा”” कृषि व ””कांड”” विवाह क्या है! कलेवा व ककसार नृत्य को लेकर भी सवाल थे। परीक्षा हाल से निकलने के बाद प्रतियोगी खुश दिखे।

कुल 1864 प्रतियोगी पंजीकृत हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस परीक्षा के तीसरे दिन यानी बुधवार को पांचवा और छटवां पेपर हुआ। पहली पाली की परीक्षा में आरबीआई, समाजवाद, बेरोजगारी, आर्थिक सर्वेक्षण, परमाणु उर्जा, कपड़ा उद्योग, भारतीय संविधान सहित छत्तीसगढृ के लाल रेतीली मिट्टी, राज्य की हथमुड़ी व्यपवर्तन, साल वन, इंद्रवती राष्ट्रीय उद्यान एवं स्मार्ट सिटी मिशन से संबंधित अनेक सवाल पूछे गए थे। प्रतियोगियों ने कहा कि जिन्होंने अच्छे तरीके से विषयों को समझा और लिखा होगा उनके नंबर अच्छे आएंगे। ओवरआल पर्चा सरल रहा।

पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

बता दें कि मुख्य परीक्षा में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नों वाले सात पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है और उम्मीदवारों को एक पेपर पूरा करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है। मुख्य परीक्षा को भाषा, निबंध और पांच सामान्य अध्ययन पेपर में विभाजित किया गया है। साक्षात्कार 100 अंकों का होता है। गुरुवार को प्रतियोगी अंतिम पर्चा हल करेंगे।

पीएससी सदस्य का निरीक्षण

बुधवार को परीक्षा के दौरान पीएससी सदस्य सरिता उइके ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें सारी व्यवस्थाएं एकदम दुरूस्त मिली। किसी भी केंद्र में अव्यवस्था या नकल का प्रकरण नहीं दर्ज हुआ। कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय में सीसीटीवी से लेकर बैठक व्यवस्था की प्रशंसा भी की। परीक्षा के पूर्व यहां कड़ी जांच पड़ताल की गई।

उपस्थिति में एक नजर

कुल केंद्र- 05

परीक्षा- 05 व 06

पंजीकृत-1864

उपस्थित-1752

अनुपस्थित-112

द्वितीय पाली

पंजीकृत-1864

उपस्थित-1746

अनुपस्थित-118


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *