कोसारटेडा बांध बनेगा इको टूरिज्म रिसॉर्ट, मंत्री केदार कश्यप बोले – छत्तीसगढ़ प्रदेश से लेकर कोसारटेडा बांध तक सब कुछ हमने बनाया है , हम ही संवारेंगे
जगदलपुर : बस्तर संभाग से जिला नारायणपुर के विधायक और राज्य सरकार में वन एवं जलवायु परिवर्तन , जलसंसाधन , कौशल विकास , संसदीय कार्य एवम सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार को बस्तर जिले के सालेमेटा में स्थित कोसारटेडा बांध में इको टूरिज्म रिसॉर्ट निर्माण की आधारशिला रखी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कश्यप ने कहा कि तीन करोड़ पचास लाख की लागत से बनने वाले इस रिसॉर्ट से इस क्षेत्र सहित पूरे बस्तर जिले को एक नई पहचान मिलेगी। श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य हमने बनाया है, कोसारटेडा बांध का निर्माण हमारी सरकार ने किया और अब इस बांध में टूरिज्म रिसॉर्ट का निर्माण भी हम ही कर रहे हैं इसलिए हम कहते हैं हमने बनाया है , हम ही संवारेंगे ।
कैबिनेट मंत्री कश्यप ने कहा कि बनियागांव में जनता की मांग पर स्टॉप डैम स्वीकृत कराया और आज उसका भूमिपूजन कर रहे हैं । स्टॉप डैम निर्माण से स्थानीय लोगों की समस्या का निदान होगा । श्री कश्यप ने कहा कि पिछले 5 सालों में इस क्षेत्र का विकास थम सा गया था लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद अब विकास कार्यों में तेजी आएगी और जनता को विकास कार्यों के माध्यम से और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 5 साल कांग्रेस का कुशासन झेला है । अब फिर से जनता ने भाजपा के ऊपर अपना भरोसा जताया है । सरकार बनने के बाद अब बस्तर क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि भूपेश सरकार ने नारायणपुर क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा , क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित थी । विष्णुदेव साय की सरकार के आने के बाद प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है ।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप , जिला पंचायत सदस्य मनीराम कश्यप , भाजपा जिला बस्तर अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी , मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल , जनपद उपाध्यक्ष टिकेशवरी मंडावी सहित काफी संख्या में ग्रामीण सहित भाजपा पदाधिकारी और कर्मठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।