जूनियर बालक बालिका राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता आज से खेले जायेगें मैच

जूनियर बालक बालिका राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता आज से खेले जायेगें मैच

 

राजनांदगांव :  हाॅकी छत्तीसगढ़ व जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वधान में जूनियर वर्ग की राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता श्रीमती हेमा देशमुख महापौर नगर पालिका निगम राजनांदगांव के मुख्यआतिथ्य,श्रीमती गीताधासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव,सबा अंजूम अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी व अर्जून आवर्डी, रूबीना अंजूब अल्वी समाज सेवी के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न होगा।

संस्कारधानी एवं देश में हाॅकी के नर्सरी के नाम से पहचान बना चुके छत्तीसगढ़ की खेल राजधानी राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में 5वीं सब जूनियर बालक/बालिकाओं की हाॅकी प्रतियोगिता 24 जून 2024 से 28 जून 2024 तक आयोजित हैं आयोजन समिति के सचिव अनुराज श्रीवास्तव ने बताया की इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में हाॅकी जांजगीर चांपा, हाॅकी बिलासपुर, हाॅकी बेमेतरा, हाॅकी दुर्ग, सांई राजनांदगांव, स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर, हाॅकी कबीरधाम व मेजबान हाॅकी राजनांदगांव हाॅकी रायगढ़ तथा बालक वर्ग में हाॅकी राजनांदगांव, हाॅकी जांजगीर चांपा, हाॅकी महासमुंद, हाॅकी दुर्ग, हाॅकी धमतरी, हाॅकी जशपुर,हाॅकी बेमेतरा, हाॅकी कबीरधाम, स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर, हाॅकी रायगढ,हाॅकी दंतेवाडा,के प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगें |
5वीं राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह कल दिनांक 24 जून को शाम 4 बजे आतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता ने खेल प्रेमी दर्शको से उपस्थिति की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *