जशपुर के बच्चे को मिले अमेरिकन माता- पिता : अपने बच्चे की तरह करेंगे लालन- पालन, प्रॉपर्टी में भी बनाएंगे हिस्सेदार
जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक अनाथ बालक के जीवन में उस समय एक नई उम्मीद जगी है। जब अमेरिका से आये एक दंपत्ति ने उसे गोद ले लिया है। तीन साल के इस बच्चे को महिला एवं बाल विकास की टीम की निगरानी में दत्तक ग्रहण एजेंसी में गोद लिया है। अमेरिकन दंपत्ति अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ भारत आए और उन्होंने यहां से एक बच्चा गोद लिया है।
अमेरिकन दंपत्ति का कहना है कि, भारत के लोग बहुत अच्छे और स्नेही हैं और इसलिए वे यहां से एक बच्चे को अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहते थे। गोद लेने की यह प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी और पारदर्शी तरीके से की गई है। अब यह बालक अपने नए परिवार के साथ एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहा है। इस बालक का जीवन अब एक नई दिशा में अग्रसर होने वाला है और उसके भविष्य के लिए सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बच्चे को देंगे हर प्रकार की सुविधा
अमेरिकन महिला इमिली ने कहा कि, हमें बच्चे बहुत पसंद है, हम घर अभी 3 लोग है। हम भारत से बच्चा इसलिए एडॉप्ट कर रहे है। क्योंकि, इंडिया के लोग बहुत अच्छे होते है और हम उसे अपने बच्चे की तरह प्यार करेंगे। उसे अपनी प्रॉपर्टी में हिस्सा देंगे और उसे अच्छे स्कूल में भेजेंगे। उसे जो भी मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है, हम उसे देंगे। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि, हम उसके माता-पिता बन रहे हैं।
अपने बच्चे की तरह करेंगे बड़ा
अमेरिकन पुरुष निक ने कहा कि, हमें हमारे दिल में ऐसा लगा कि, हमें एक बच्चा अडॉप्ट करना चाहिए। हम इंडिया से इसलिए बच्चा ले रहे हैं। क्योंकि, यहां के लोग बहुत ही अच्छे होते हैं। हम उसे अपने घर और अपने दिल में लाना चाहते हैं। हम उसे अपने बच्चे की तरह बड़ा करेंगे और उसे हमेशा प्यार करेंगे। इससे उसे बेस्ट अपॉर्चुनिटी मिलेगी।