कचंदा खम्हारडीह कोटेतरा में चोरी मामले में जल्द खुलासा कर सकती है जैजैपुर पुलिस

15 दिन पूर्व तीन गांव में एक ही रात को चोरी हुई बुलेट एवं नगदी चोरी मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है
जांच के दौरान पुलिस के हाथ लगे कई सुराग
15 दिन पूर्व तीन गांवो में एक ही रात को किसानों की घर मे चोरी होने पर पुलिस प्रशासन पर अनेको आरोपो की झड़ी लग गई थी लेकिन जैजैपुर थाना प्रभारी ललित चन्द्रा की सक्रियता से एवं साबरसेल की सहयोग से पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है।जांच के दौरान पुलिस के हाथ कई सुराग लगे है।इस पर पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है ।उम्मीद है कि जल्द इस तीनो घटना का खुलासा हो जायेगा।
बता दे कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है जिसमे पुलिस को कुछ सुराग लगा है