35 से 40 हाथियों का झुंड राजापडा़व क्षेत्र के जरहीडीह इलाका में होने की मिली जानकारी
मैनपुर : उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व बफर जोन तौरेंगा परिक्षेत्र के इलाका बोईरगाँव से जरहीडीह इलाका मे शाम 6 बजे के आसपास 35 से 40 हाथियों का झुंड पहुंचने की जानकारी वन विभाग के तरफ से मिली है।
पेंड्रा जरहीडीह शोभा करेली इलाकों के किसानों को सतर्क रहते हुए खेत खलियान में रात के समय नहीं रहने की सूचनार्थ विभागीय तौर से किया गया है।