IND vs NZ: न्यूजीलैंड से 36 साल बाद घर में टेस्ट हारा भारत, पहली पारी सिर्फ 46 रन ही बना सकी थी इंडिया

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से 36 साल बाद घर में टेस्ट हारा भारत, पहली पारी सिर्फ 46 रन ही बना सकी थी इंडिया

बेंगलुरु :  भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट की हार झेलनी पड़ी है। टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में हारी है। पिछली हार 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी।

भारतीय टीम ने कीवियों को जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे मेहमान टीम ने रविवार को 2 विकेट खोकर हासिल किया। विल यंग 45 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे।

भारतीय टीम होम ग्राउंड में लगातार 6 टेस्ट जीतने के बाद हारी है। टीम को पिछली हार हैदराबाद में 25 जनवरी 2024 में मिली थी।

3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ी टीम

इस हार के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

4 दिन का खेल, 2 शतक लगे

टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को शुरू हुआ। लेकिन बारिश के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे और तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 134 रन की पारी की बदौलत 402 रन बनाए। फिर भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेल। पंत 7वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए। वे 99 रन पर आउट हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *