छत्तीसगढ़ में सर्राफा व्यापारियों के घर आयकर विभाग की दबिश, स्टॉक रिकॉर्ड में बड़े पैमाने पर मिली गडबड़ी
रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग की कर निर्धारण विंग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां राजधानी रायपुर के सदर बाजार में मेसर्स ए एम ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड और धमतरी में मेसर्स सेठिया ज्वेलर्स में छापा मारा है। दोनों स्थानों पर सर्वे अभियान दूसरे दिन भी जारी है।
सर्वे में कई लाख रुपये मूल्य के आभूषण और बुलियन सहित बड़ी मात्रा में बेहिसाब सोने का स्टॉक बरामद किए गए, जिसकी स्टॉक बुक खातों में कोई भी एंट्री नहीं मिली। इतना ही नहीं जांच में दोनों थोक आभूषण विक्रेता बुक में एंट्री न करके सोने को नकद बिक्री करने के सुबूत मिले। साथ ही स्टॉक रिकॉर्ड में भी बड़े पैमाने पर विसंगतियां मिली।
बता दें कि, रायपुर में कर टीम में करीब 32 IT कर्मचारी शामिल हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञ और सरकार द्वारा अनुमोदित वेल्यूअर जांच में जुटे हुए हैं। बता दें कि मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने धमतरी के इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्वेलर्स में भी छापा मारा था। बताया जा रहा कि, यह कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है।
इधर, धमतरी में आयकर विभाग की टीम ने बड़े दोपहर करीब 1:30 बजे सर्राफा व्यापारी सेठिया ज्वेलर्स के घर और दुकान पर छापेमारी की है। चार अलग-अलग गाड़ियों में करीब 15 आयकर विभाग के अधिकारी सेठिया ज्वेलर्स पहुंचे। इसके बाद सेठिया जेवलर्स के मालिक को लेकर मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास गए। व्यापारी के निवास से कुछ जरूरी कागजातों और चीजों की अधिकारी जांच कर रहे हैं। साथ ही हथियारबंद पुलिस जवान भी तैनात किया गया है।