WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1752331716', '72.14.199.136')

एक्शन में बेमेतरा DEO: 10-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर प्रदर्शन, 32 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस - Somanshu News

एक्शन में बेमेतरा DEO: 10-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर प्रदर्शन, 32 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस

एक्शन में बेमेतरा DEO: 10-12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में कमजोर प्रदर्शन, 32 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस

बेमेतरा :  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के DEO डॉ. कमल कपूर बंजारे ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम 50% से कम आने वाले स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ कड़ा तेवर अपनाया है। ऐसे सभी प्राचार्यों को स्पष्टीकरण जारी कर तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब देने कहा है। स्पष्टीकरण नहीं देने वाले या स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में संबंधित प्राचार्य को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

DEO डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बताया कि, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 7 मई 2025 को जारी किया गया। जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम में सुधार हेतु निरंतर प्रयास करने व समय-समय पर समीक्षा बैठक रखने एवं उसमें आवश्यक दिशा निर्देश देने के बावजूद भी 32 विद्यालयों के परीक्षा परिणाम संतोष जनक नहीं पाए गए और 50% से कम आया है। संबंधित प्राचार्य का प्रदर्शन बहुत कमजोर रहा है। इससे स्पष्ट है कि प्राचार्य के द्वारा विद्यालय में अध्यापन का कार्य सही ढंग से नहीं कराया गया। जो कार्य के प्रति उनकी उदासीनता और गैर जिम्मेदारी को प्रदर्शित करता है। उन्होंने आगे कहा कि, इस संबंध में सभी 32 प्राचार्य अपना स्पष्टीकरण 15 जुलाई, शाम 4:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने अथवा स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में संबंधित प्राचार्य के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए स्वयं प्राचार्य जिम्मेदार रहेंगे।

20 स्कूलों के परीक्षा परिणाम आए खराब
DEO ने आगे कहा कि, जिले में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कमजोर परीक्षा परिणाम प्रस्तुत करने वाले में 20 स्कूल शामिल है। जिसमें बेरला विकासखंड के 2, साजा के 7, नवागढ़ के 5 और बेमेतरा विकासखंड के 6 स्कूल शामिल है। कक्षा दसवीं की परीक्षा परिणाम में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में शासकीय हाईस्कूल हेमाबंद 22% और शासकीय हाईस्कूल बिलई 24% है। इसी तरह से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने विद्यालयों की संख्या 12 है। जिसमें बेरला विकासखंड के 2 स्कूल साजा विकासखंड के 4, नवागढ़ विकासखंड के 4, और बेमेतरा विकासखंड के 2 स्कूल शामिल है। सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय में सबसे नीचे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ामोर 19% है। इसके पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाती और सलधा है। जहां का परीक्षाफल महज 25% आया है।

इन स्कूल के प्राचार्यों को जारी किया गया नोटिस
हाईस्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाती, झाल, कन्या दाढ़ी, भटगांव पांहदा, सेजेस बेरला, दर्री, बालक बेमेतरा, चक्रवाय, नगधा, संबलपुर, सेजेस दाढ़ी, भरदा कला, घोटवानी, कन्या थान खमरिया, बालक नवागढ़, सेजेस थान खमरिया, ठेंगाभाट, बिलई और हेमाबंद शामिल है। इसी तरह से 12 हायर सेकेंडरी स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम कला संकाय में 50% से कम आया है। उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा, बालक नवागढ़, बोरतरा, चेचानमेटा, संबलपुर, खाती, गाड़ामोर शामिल है। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में जिनका परीक्षा परिणाम 50% से कम आया है। उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक नवागढ़ शामिल है। वाणिज्य संकाय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेरा और कुसमी शामिल है। जबकि गणित विषय में 50% से कम परीक्षाफल वाले विद्यालय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलधा शामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *