WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1742737991', '18.97.14.89')

पति ने कर दी पत्नी की बेरहमी से हत्या, फिर किया आत्महत्या का प्रयास - Somanshu News

पति ने कर दी पत्नी की बेरहमी से हत्या, फिर किया आत्महत्या का प्रयास

पति ने कर दी पत्नी की बेरहमी से हत्या, फिर किया आत्महत्या का प्रयास

राजनांदगांव : ग्राम कलकसा में पति-पत्नी के बीच विवाद हत्या और आत्महत्या में बदल गया। शुक्रवार रात पति ने अपनी पत्नी के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद पर चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। इधर पुलिस ने हत्या फिर आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामलें में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

खाद गोदाम डोंगरगढ़ में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत ग्राम कलकसा निवासी इंद्रजीत बग्गा (53 वर्ष) पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहा था। उसका अपनी पत्नी अमरजीत बग्गा साथ घरेलू विवाद होते रहता था। पड़ोसियों के अनुसार शुक्रवार को भी दिनभर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। जिसके बाद रात में दोनों सोने चले गए। कमरे के भीतर फिर दोनों में विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर इंद्रजीत ने अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *