मस्तूरी में इंसानियत शर्मसार — गौमाता के साथ अनाचार करने वाला CCTV में कैद,… आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र से एक घिनौनी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गौमाता के साथ अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कृत्य न केवल समाज की संवेदनाओं को झकझोरने वाला है, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करने वाला है।
थाना मस्तुरी में प्रार्थी मंजीश सिंह ठाकुर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 16 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11:25 बजे ग्राम गतौरा के पुरैना पारा स्थित पप्पू मोबाइल दुकान के पास आरोपी दीपचंद रात्रे (30 वर्ष), पिता चंद्रभान रात्रे, निवासी गतौरा द्वारा गौमाता के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया गया। यह कृत्य पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसके आधार पर पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपचंद रात्रे को उसके घर से हिरासत में लिया।पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर धारा 299 बीएनएस 11(1)(A) एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मस्तुरी थाना पुलिस के अनुसार, प्रकरण की विवेचना जारी है और CCTV फुटेज को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसी अमानवीय घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्यों को दोहराने की हिम्मत कोई न कर सके।