इटावा में भीषण हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस-कार में टक्कर, 7 की मौत
इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस एक कार से टकरा गई। हादसे के समय बस में 60 लोग सवार थे और कार में तीन लोग थे। हादसे में कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में बैठे चार लोगों की जान गई है।
एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया, “रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रात करीब 12:30 बजे एक कार से टक्कर हो गई। बस में 60 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 20-25 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार 3 लोगों की भी मौत हो गई। कुल 7 लोगों की मौत हुई है।”
टक्कर के बाद नीचे गिरी बस
कार के साथ टक्कर के बाद बस 50 फीट नीचे गिर गई। इसी वजह से बस में सवार लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए। बस पलटियां खाते हुए नीचे गिरी। इसी वजह से अधिकतर यात्रियों को चोट आई है।
कानपुर में कार की टक्कर से महिला की मौत
कानपुर के किदवई नगर थानाक्षेत्र में एक नाबालिग छात्र द्वारा तेज गति से चलायी जा रही एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस भयंकर दुर्घटना में महिला की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसने बताया कि शनिवार को किदवई नगर में एक तेज रफ्तार SUV की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार 42 वर्षीय भावना मिश्रा की मौत हो गई, जबकि उनकी 13 वर्षीय बेटी मेधावी मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी।