7 दिन में कंट्रोल होगा बढ़ा हुआ ब्लड शुगर, ये 7 चीजें तुरंत करती हैं जादू
एवोकाडो थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन इसके फायदे बहुत ज्यादा हैं. इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर और हेल्दी फैट होता है. ये दोनों मिलकर पाचन प्रक्रिया को धीमा करते हैं और ब्लड शुगर को स्थिर बनाए रखते हैं. एवोकाडो खाने से पेट देर तक भरा रहता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और ओवरईटिंग से बचाव होता है. यह डायबिटीज के मरीजों के लिए एक बेहतरीन फल है.
मशरूम में कार्बोहाइड्रेट बहुत कम होते हैं और यह विटामिन, मिनरल, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. डायबिटीज में इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या होती है, जिसे कम करने में मशरूम मदद करता है. साथ ही यह शरीर में सूजन को भी कम करता है, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.
जो लोग शाकाहारी या वीगन डाइट फॉलो करते हैं, उनके लिए टोफू एक शानदार प्रोटीन सोर्स है. टोफू मसल्स को मजबूत बनाता है और जब मसल्स मजबूत होती हैं तो शरीर ग्लूकोज को बेहतर तरीके से यूज करता है. इससे ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहता है और इंसुलिन की जरूरत कम होती है.
ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन नामक तत्व शरीर के ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं. यह फैट बर्न करने में भी मदद करती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है और डायबिटीज मैनेज करना आसान हो जाता है. रोज 1-2 कप ग्रीन टी पीने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
फूलगोभी में सल्फोराफेन नामक तत्व पाया जाता है, जो शरीर में सूजन को कम करता है. सूजन कम होने से इंसुलिन बेहतर तरीके से काम करता है और शुगर लेवल बैलेंस रहता है. यह सब्जी लो कैलोरी और लो कार्ब होने के कारण डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है.
जौ एक ऐसा साबुत अनाज है जिसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. यह आंतों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और ब्लड शुगर को धीरे-धीरे बढ़ने देता है. जौ का सेवन करने से शुगर में अचानक उतार-चढ़ाव नहीं होता और लंबे समय तक एनर्जी बनी रहती है. आप जौ की रोटी या जौ का पानी पी सकते हैं.
