हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने पुलिस कर्मियों के साथ मनाया ‘राखी विथ रक्षक’, SSP सहित जवान हुए शामिल

हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने पुलिस कर्मियों के साथ मनाया ‘राखी विथ रक्षक’, SSP सहित जवान हुए शामिल

रायुपर :  सामाज सेवी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की तरफ से आज 17 अगस्त को पुलिस लाइन में प्री राखी इवेंट ‘राखी विथ रक्षक’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बटालियन, पीटीएस, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, जीआरपीएफ सभी को आमंत्रित किया गया. पूरे प्रदेश से हेल्पिंग हैंड्स की बहनों ने रायुपर पहुंचकर देश के रक्षक भाइयों को तिलक लगाया और आरती कर रक्षा सूत्र बांधा. इस मौके पर हेल्पिंग हैंड्स द्वारा संस्कृति प्रोग्राम भी रखा गया.

वहीं हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक मनोज गोयल और उपाध्यक्ष उदित अग्रवाल ने बताया की पूरी टीम पिछले 1 महीने से इस आयोजन की तैयारी में लगी थी. उन्होंने कहा हमारी रक्षा हेतु तीज त्योहारों में भी हमारे सैनिक और पुलिस भाई घर नहीं जा पाते इसलिए उनके सम्मान में उनके साथ हमारी महिला विंग की बहने पूरे प्रदेश से आकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.

इस आयोजन में आईजी संज्ञा शर्मा, रायपुर एसएसपी संतोष सिंह, डीएसपी गुरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस ने हिस्सा लिया. एसएसपी संतोष सिंह ने कार्यक्रम को लेकर कहा की पुलिस अमला हर त्योहार में, हर समय हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते है. समाज का हित और उसकी रक्षा ही हमारा उद्देश्य होता है.एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि इस आयोजन में ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो अपनी जान पर खेल कर दूसरों को बचाते है साथ ही संगठन के लोगों का भी सम्मान किया गाया. पुलिस भी इससे उत्साहित है कि समाज का एक संगठन उनके साथ आकर रखी सेलिब्रेट कर रही है.

हेल्पिंग हैंड्स क्लब के कार्यक्रम का रमेश अग्रवाल ,सुधीर अग्रवाल, रजत अग्रवाल, शारदा अग्रवाल , अध्यक्ष भारती मोदी , सचिव बबिता अग्रवाल सहित समस्त क्लब के सदस्यों ने मिलकर सफल आयोजन किया.

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *