गरियाबंद जिले का दबदबा कराटा प्रतियोगिता में बरकरार स्वर्ण पदक कामी मिला उपहार
गरियाबंद। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन विगत 22 से 23 जून 2024 को लखीराम मेमोरियल हॉल बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
उक्त प्रतियोगिता शोतोकान कराटे छत्तीसगढ़, राज्य कराटे संघ सम्बद्ध छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में किया गया था जिसमे राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष वरुण पाण्डेय, महासचिव वीरेंद्र डडसेना, कुमार गौरव, कोषाध्यक्ष रूखमणी रानू के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों के 125 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों के टीम ने भाग लेकर काता, कुमिते, के विभिन्न आयु एवं वजन समूहो में हिस्सा लिया।
जिसमें छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिले के खिलाड़ी हिस्सा लिए, जिसमें गरियाबंद जिले के कोच अश्वनी ध्रुव के सानीध्य में खिलाड़ियों ने 7 पदक जीतकर अपने गांव, जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन किया हैं, पदक विजेता डागेश ध्रुव अंदोरा गरियाबंद ने गोल्ड मेडल, दीपक ठाकुर पिपराही छुरा ने गोल्ड मेडल, लुकेश्वर साहू लोहझर छुरा ने सिल्वर मेडल, चुनेश नेताम बोड़ापाला धवलपुर गरियाबंद ने सिल्वर मेडल, ओमप्रकाश बंजारा, नितेश नेताम कुडेरादादर छुरा ने सिल्वर मेडल, पोखन लाल ठाकुर ओनवा छुरा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया , इस पर इस के टीम कोच अश्वनी ध्रुव सोरिद छुरा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अपना स्थान प्राप्त करने पर शुभाशीष प्रेषीत किया।