क्रेन से गिरकर टूटी गणेश प्रतिमा, विसर्जन के दौरान हंगामा, थाने में शिकायत
रायपुर : रायपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार तड़के हंगामा हो गया। विसर्जन के दौरान एक गणेश प्रतिमा गिरकर खंडित हो गई। इसके बाद समिति के लोग भड़क गए और जमकर नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख पुलिस अफसर भी पहुंच गए। इस मामले में डीडी नगर थाने में शिकायत दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, आदर्श गणेशोत्सव समिति कोटा के सदस्य गणपति भगवान की मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे थे। प्रतिमा को क्रेन से उठाकर कुंड में बने प्लेटफॉर्म पर रखा जा रहा था। तभी मूर्ति नीचे गिरकर खंडित हो गई। इसके समिति के सदस्य आक्रोशित हो गए और निगम प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू हो गया।
विसर्जन कुंड में शराब पीकर काम कर रहे
आदर्श गणेश उत्सव समिति के सचिव रोहित हरपाल ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, कुंड में मूर्ति विसर्जन कराने वाले कर्मचारी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे हैं। उनको होश ही नहीं है कि क्या करना है और क्या कहा जा रहा है।
रोहित हरपाल ने बताया कि जब मूर्ति को क्रेन से उठाने के लिए पट्टा लगाया जा रहा था, तभी हमारी ओर से कर्मियों से कहा गया कि ढीला लगाया गया है। उसके बाद क्रेन के चालक ने हमारी बात नहीं सुनी और प्रतिमा को लापरवाही पूर्वक गिराकर खंडित कर दिया।
थाने में की गई शिकायत
मूर्ति खंडित होने के बाद नाराज समिति के सदस्यों से विसर्जन कुंड के पास बने कंट्रोल रुम के अधिकारियों के पास क्रेन चालाक और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। करीब आधे घंटे तक समिति के लोगों ने जमकर हंगाम किया।
इसकी शिकायत की, लेकिन उचित जवाब नहीं मिलने के बाद इस मामले पर समिति ने डीडी नगर थाने में भी लिखित शिकायत की है। वहीं विवाद बढ़ता देख मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। उनके समझाने के बाद समिति के सदस्य लौटे।
अधिकारियों को नहीं थी खबर
इस संबंध में विसर्जन समिति के नोडल अधिकारी अपर आयुक्त विनोद पांडेय ने बात की तो उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है। ड्यूटी मे तैनात अधिकारियों से पता किया जाएगा और और उचित कार्रवाई की जाएगी।