अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे खाद्य मंत्री दयालदास बघेल

बेमेतरा : 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कंतेली) में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथियों की नामांकन किया गया है, जिसके अंतर्गत बघेल को बेमेतरा जिले के कार्यक्रम के लिए नामांकित किया गया है।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में उप संचालक समाज कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है।