कचंदा बोराई नदी पुल में सड़क पर मवेशियों के झुंड से दुर्घटना की आशंका बढ़ी
गोठान एवं घरों के कोठा को छोड़ सड़कों पर मवेशी डेरा जमाए हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है
जैजैपुर : बरसात के दिनों में गोठान एवं घरों के कोठा को छोड़कर सड़कों पर मवेशी डेरा जमाए हैं। इसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले दिनों अनेको बार मार्ग में सड़कों पर आवारा मवेशियों के चलते दो युवकों की दुर्घटना हो चुकी है जैजैपुर तुषार,बोड़सरा,बेलादुला मार्गों आदि जगहों के मवेशियों का डेरा कचंदा पुल में बना हुआ है। जैजैपुर से मालखरौदा को जोड़ने वाले बोराई नदी पुल पर इनके बैठने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि मवेशी हम लोग पाले हैं,लेकिन चारागाह नहीं होने से उनके खाने-पीने की दिक्कत के कारण विचरण के लिए कहां छोड़ा जाए यह समस्या है।
गोशाला में भी जगह नहीं
वहीं किसान लोग बैठक करके मवेशी पालकों को समझाने की जरूरत हैं कि अपने मवेशियों को संभाल कर रखें। आवारा मवेशियों को किसानों के पास रखने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है और न ही उतना चारा की व्यवस्था कर पा रहे है। जिसके खामियाजा क्षेत्र की राहगीर दुर्घटना की शिकार हो रही है और शासन प्रशासन को बड़ी दुर्घटना न हो जाये जिसके लिए व्यवस्थित करने की आवश्यकता है।