ENG Vs IND: यशस्वी-केएल की जोड़ी ने अंग्रेजों को ललकारा, डरकर नहीं डटकर किया सामना

नई दिल्ली : इंग्लैंड गई भारतीय टीम में शुभमन गिल युग का दमदार आगाज हुआ है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने अंग्रेजों को ललकारा। दोनों ने डरकर नहीं बल्कि डटकर खेला और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी।
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो गया है। लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली।
- 283 मुरली विजय-शिखर धवन बनाम बांग्लदेश, फतुल्लाह 2015
- 160 वीरेंद्र सहवाग- आकाश चोपड़ा बनाम पाकिस्तान, मुल्तान 2004
- 117 केएल राहुल – मयंक अग्रवाल बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2021
- 91 यशस्वी जायसवाल – केएल राहुल बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2025
साई का नहीं खुला खातापहला सेशन खत्म होने के कुछ समय पहले ही भारत ने दो विकेट गंवा दिए। केएल राहुल पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं, डेब्यूटेंट साई सुदर्शन चार गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद कप्तान गिल बल्लेबाजी करने आए।