रोजगार सहायक के ऊपर फर्जी मास्टर रोल भरकर राशि आहरण का लगा आरोप
कबीरधाम : जनपद पंचायत बोड़ला के घोंघा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जैता टोला में मनरेगा के तहत , तालाब गहरीकरण के कार्य की स्वीकृति दिनांक 13 /3/2024 एवं अंजोर तालाब गहरीकरण कार्य की स्वीकृति दिनांक 1/9 /2023 को स्वीकृत हुआ था। जिसे दिनांक 22/05/24 को कार्य कराया गया दोनों तालाबों में मात्र 17 दिन ही ग्रामीण वासियों को कार्य कराया गया है जब गांव वाले के द्वारा मास्टर रोल निकाला गया तब पता चला कि उक्त कार्य दिनांक 22/4/2024 एवं 9/5/2024 से प्रारंभ हो चुका है एवं एक एक सप्ताह का काम होना बता कर मजदूरी भुगतान किया जा चुका है रोजगार सहायक के द्वारा अपने करीबियों के नाम भरकर राशि गबन किया गया है जबकि दिनांक 22/ 5/.2024 के पूर्व उक्त दोनों तालाबों में कोई कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीण वासियों का यह भी कहना है कि, रोजगार सहायिका कार्य स्थल पर नहीं आती उनका पति कार्य करता है और कार्य के बारे में पूछने पर गाली-गलौज करता है । लगभग १०० की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी के पास जांच आवेदन दिया गया है जिस पर कार्यक्रम अधिकारी रमेश भास्कर ने बताया कि उक्त अवधि में किये गए कार्य की जांच एवं मास्टर रोल की जांच की जावेगी एवं आरोप सही पाए जाने पर उचित कार्यवाही का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है। वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष भारती जनपद पंचायत बोडला के द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।