हाथी ने किया पति-पत्नी पर हमला, महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल
कोरबा : छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है, आये दिन ग्रामीण हाथी के हमले से अपनी जान गवा रहे है, वहीं कोरबा जिले के श्यांग थाना अंतर्गत एक दंतैल हाथी के हमले में एक महिला की मौत की खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक दंपत्ति बासीन से गिरारी जा रहे थे, तभी हाथी ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। मृतका का नाम यादो बाइ कंवर था। सुबह सुबह हुए घटना से बासीन के साथ ही पूर इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हेा गया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है, कि हाथी देर रात ऐलोंग से कलमी टिकरा पहुंचा था, जिसके आमदगी की जानकारी न तो वन विभाग को थी और न ही लोगों को। जिस वजह से यह घटना घटी