इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ती का हुआ गठन
सक्ती:ज़िले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने आपसी सहयोग और सामंजस्य बेहतर करने की दिशा में बढ़ा कदम उठाते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ती का गठन किया है।
सक्ती के इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों ने एक दूसरे के सहयोग और जिले में पत्रकारिता को सही दिशा देने के लिए एकता का परिचय देते हुए क्लब का गठन किया है, नवीन जिला बनने के बाद से जिले में किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की नीव नही रखी जा सकी थी । विचारो को धरातल पर लाने की जिम्मेदारी जिले के कुछ कर्मठ पत्रकारों ने उठाई, और रेस्ट हाऊस में जिले भर से पत्रकारों को बुलाया गया और क्लब के स्थापना के विषय में पत्रकारों से विचार विमर्श किया गया जिसमे सर्व सम्मति से सभी ने एक संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली मीडिया क्लब के स्थापना करने की बात कही जिसपर जिले के वरिष्ट पत्रकारों ने सहमति जताई। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक एवम सलाहकार – बसन्त चंद्रा, शकील अहमद, निशीथ तिवारी को मनोनीत किया गया साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने पहली कार्यकारिणी बनाते हुए पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया, जिसमें अध्यक्ष अविनाश पटेल, सचिव शेख मुबारक, कोषाध्यक्ष नेतराम बघेल, उपाध्यक्ष राकेश साहू , उपाध्यक्ष अमृत सेवक, मिडिया प्रभारी शेख़ मुस्ताक , सहसचिव राजीव लोचन साहू, सहित संस्थापक सदस्यों एवम पदाधिकारियों को चुना गया सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई । सभी पत्रकारों ने क्लब गठन के बाद जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो से शिष्टाचार मुलाकात कर जिले के विकास व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया क्लब सक्ती के संबंध में परिचर्चा की। वहीं कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ज़िले के विकास के लिए पत्रकारों की महती भूमिका होती है और सक्ती ज़िले में मैंने महसूस किया है कि पत्रकार ज़िले के विकास के लिए प्रशासन को पूरी तरह सहयोग करते हैं, तोपनों ने आगे कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि हमारे ज़िले में टीवी पत्रकारों का एक संगठन बना है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह संगठन ज़िले के पत्रकारों सहित ज़िले के हितों के लिए कार्य करेगा। वहीं संगठन अध्यक्ष अविनाश पटेल ने कहा की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ति जिले के मीडिया कर्मियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के साथ हमेशा खड़ी रहेगी साथ ही जिले में पत्रकारिता को सही दिशा देने क्लब पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगी । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार परदेशी खूंटे, लाला उपाध्याय, करन अजगल्ले, जीवन पटेल, नीलमणि बरेठ, हरनारायण जायसवाल, विकास साहू, वासु चंद्रा, महेंद्र खांडे सहित अन्य कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे ।