शिक्षित बेरोजगारों के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, राजधानी में आज जॉब फेयर का होगा आयोजन

शिक्षित बेरोजगारों के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, राजधानी में आज जॉब फेयर का होगा आयोजन

रायपुर :  नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा आज यानी 9 दिसंबर को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जॉब फेयर में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बता दें कि इस जॉब फेयर का आयोजन राजभवन के पीछे, पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर के कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस जॉब फेयर के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक RJS Synergy and Tech Venture, Elxer Consultancy, Reliance Nippon Life Insurance, AAN Services, Manipal Cigna Health Insurance द्वारा सोलर टेक्निशियन, सेल्स एक्सीक्यूटिव, लाइफ प्लानिंग ऑफिसर, सी.आर.ई. टेलीकॉलर, सर्विस एडवाइजर, ऑपरेशन्स हेड, परचेस पर्सन, सर्विस टीम, मार्केटिंग टीम, अकाउंटेंट, लॉजिस्टिक टीम, रिसेप्शनिस्ट, ऑफिस बॉय एजेंसी मैनेजर के 86 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, आई.टी.आई. डिप्लोमा पास है। इन पदों के लिए चयनित आवेदकों को 10 हजार से 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।

Chhattisgarh Crimes


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *