खेत में ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत
भानुप्रतापपुर: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में खेत में ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. रोपा लगाने से पहले मताई करने (कृषि कार्य) के लिए ट्रेक्टर को खेत में उतारा गया था. इसी दौरान ट्रेक्टर खेत में फंसी और उसे निकालने की कोशिश में दुर्घटना हुई और चालक की दर्दनाक मौत हो गई. खेत के मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना भानुप्रतापपुर थाना के अंतर्गत कच्चे चौकी के ग्राम भैंस मुंडी की है जहां खेत में रोपाई के लिए पहले मिट्टी की मताई का काम करने ट्रेक्टर को खेत में उतारा गया था. इसी दौरान ट्रेक्टर अचानक फंस गई, जिसे निकालने की कोशिश में ट्रेक्टर अचानक ने जोर की उछाल मार दी और मन्नुराम नुरूटी (39) की (चालक), बमनी, थाना डौंडीहाल निवासी ट्रेक्टर की चपेट में आ गया. घटना के बाद खेत के मालिक राकेश कोसमा ने ग्रामीणों को बुलाया और उपचार के लिए निजी अस्पताल लेगए. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.