बिलासपुर में महुआ शराब पीने से 7 की मौत, 20 से अधिक की हालत गंभीर

बिलासपुर : बिलासपुर में शनिवार को महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जबकि 20 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी गांव की है. गांव में बंट रही चुनावी शराब से मौत की आशंका है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. गांव में अब तक चार शव मिल चुके हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.