अलग होने की कोशिश मत करना, अब कोई जिन्ना पैदा नहीं होगा’, होली को लेकर BJP MLA रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान

भोपाल: देश भर में होली को लेकर तैयारियां जारी है। वहीं दूसरी ओर इस दिन जुमा होने की वजह से सियासी फिजा में तल्ख बयानों के अलग-अलग रंग छा रहे हैं। यूपी से लेकर एमपी तक राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
इस बीच मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ने भी कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लेकर विपक्ष हमलावर हो सकता है।
हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘होली हर दिन, हर साल हर वक्त और हर हाल में मनेगी। होली के रंग से कौन चूक सकता है? अगर भारत में रहना है तो भारत के पर्वों का ध्यान रखो।’
रामेश्वर शर्मा ने आगे यह भी कहा कि हमारे लोग भी तो ईद की बधाई देते हैं, मिठाई और सेवइयां खिलाते हैं, तब क्या लगेगा अलग हो क्या? भारत से अलग होने की कोशिश मत करना, अब कोई जिन्ना पैदा नहीं हो सकता।’