टीम से बाहर मत करो.यशस्वी जायसवाल को करनी पड़ी गुजारिश, परिवार की वजह से फंसे!

भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने घर और बाहर दोनों में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। यशस्वी जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया था, जिसमें उन्होंने मुंबई की टीम छोड़कर गोवा का हाथ थामा था। अब जायसवाल ने अपने इस फैसले को लेकर फिर से बदलाव किया है जिसमें उन्होंने यू टर्न ले लिया है।
फिर से मुंबई की टीम से खेलने के लिए किया अनुरोध
यशस्वी जायसवाल जिन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लेटर लिखकर गोवा की टीम से खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा था जिसको तुरंत एमसीए ने स्वीकार कर लिया था। वहीं अब समाचार एजेंसी के अनुसार यशस्वी जायसवाल ने अपने फैसले पर यू टर्न लेने के साथ एमसीए को ईमेल किया है जिसमें उन्होंने एनओसी को वापस लेने का अनुरोध किया है। जायसवाल ने गोवा से खेलने के पीछे अपने कारण में पारिवारिक योजनाओं का हवाला दिया जिसे अभी फिलहाल उन्होंने टाल दिया है। जायसवाल ने अपने लेटर में लिखा कि मैं एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे मुंबई की टीम से खेलने की अनुमति दी जाए। मैंने अभी बीसीसीआई और गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को एनओसी नहीं सौंपी है।
जायसवाल का घरेलू क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 पारियों में 3712 रन बनाएं हैं। इस दौरान जायसवाल के बल्ले से 13 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। जायसवाल का घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 203 रनों का है। वहीं लिस्ट में जायसवाल ने 116 मैच खेले हैं और उसमें वह 32.86 के औसत से 3451 रन बनाएं हैं और उन्होंने तीन शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।