बिलासपुर से मुंबई के लिए चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर से मुंबई के लिए चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के यात्रियों को स्पेशन ट्रेन की सुविधा दी है। दिवाली पर 29 अक्टूबर को बिलासपुर से मुंबई तक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिसका फायदा रायपुर , दुर्ग और राजनांदगांव के साथ ही प्रदेश भर के यात्रियों को मिलेगा।

दरअसल, त्योहारी सीजन में नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इसके चलते ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। ऐसे में दिवाली त्योहार में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई है। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों के सफर आसान बनाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने और सुविधा देने का दावा कर रहा है।

29 को चलेगी बिलासपुर से मुंबई स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने एलटीटी मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन की सुविधा एक फेरे के लिए मिलेगी। यह ट्रेन बिलासपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 08293 नंबर के साथ 29 अक्टूबर को रवाना होगी।

इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बिलासपुर के लिए 08294 नंबर के साथ 30 अक्टूबर को छूटेगी। इस ट्रेन में दो एसएलआर/एसएलआरडी, चार सामान्य, 10 शयनयान, दो एसी-3, दो एसी-2 कोच की सुविधा मिलेगी।

परिचालन समय भी घोषित

08293 बिलासपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दिवाली स्पेशल बिलासपुर से 29 अक्टूबर को 9:35 बजे छूटकर 11.05 बजे रायपुर, 12:10 बजे दुर्ग, 14:06 बजे गोंदिया, 16:20 बजे नागपुर, 17.33 बजे वर्धा, 19:20 बजे बड़नेरा, 20:22 अकोला, 23:10 भुसावल, 1.32 बजे मनमाड़, 3.45 नासिक, 4:45 बजे इगतपुरी, 7.10 बजे कल्याण और दूसरे दिन 30 अक्टूबर 8:00 बजे एलटीटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह विपरीत दिशा में ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 11:50 बजे छूटकर 12:37 कल्याण, 14:25 इगतपुरी, 15:10 नासिक, 16:20 बजे भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए 1:50 बजे नागपुर, 4:09 गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अक्टूबर को 8:50 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *