जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न
जांजगीर चांपा : जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिपं जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे, डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। सामान्य सभा की आयोजित बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। इसके उपरांत बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को जिले में खरीफ फसल के संबंध में उपलब्ध खाद-बीज भंडारण की जानकारी से अवगत कराया गया। सदस्यों ने कहा कि किसानों को किसी तरह की खाद बीज की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखा जाए। इसके अलावा जल जीवन मिशन, नल जल योजना के कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई।
आदिवासी छात्रावास में अतिरिक्त प्रभार वाले अधीक्षकों को मुक्त रखने कहा। बैठक में सदस्यों को मुख्यमंत्री वन संपदा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना की जानकारी दी गई। बारिश में विद्युत व्यवस्था को गावों में दुरस्त रखने कहा। जिपं सदस्यों ने बगैर स्थल निरीक्षण किये राखड़ नहीं पाटने विभागीय अधिकारियों से कहा। बैठक में विभिन्न स्थाई समिति द्वारा पारित प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा 15 वें वित्त आयोग के प्राप्त आवंटन एवं कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रस्ताव को पास किया गया। इसके अलावा 15 वें वित्त योजना के प्रारंभ से लेकर अंत तक अप्रारंभ कार्यों को संशोधित कार्य योजना एवं फंड अग्रगणित करने के संबंध में प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, उद्योग एवं पर्यावरण विभाग, पीएचई विभाग, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.), महात्मा गांधी नरेगा, आदिम जाति कल्याण विभाग, खाद्य विभाग से संबंधित विभागीय कार्यों की जानकारी देेते हुए चर्चा की गई।
बैठक में श्रीमती कुसुम कमल किशोर साव, श्री लखनलाल साहू, श्री गणेशराम साहू, श्री धरमलाल भारद्वाज, श्रीमती शिवकुमारी रात्रे, श्री दिलेश्वर साहू, श्री अजीत साहू, श्री राजकुमार साहू, श्रीमती सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह, श्री लालबहादुर सिंह, श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर, इंजी प्रदीप पाटले, श्रीमती जया कांता हरिशंकर राठौर, श्रीमती माधुरी टेकचंद चंद्रा, श्रीमती इंद्रा राजेश लहरे, श्री गगन जयपुरिया, श्री निर्मल सिन्हा, श्रीमती विद्या सिदार, श्रीमती हरिप्रिया रूपेश वर्मा, श्री टिकेश्वर सिंह गबेल, श्रीमती कविता चंद्रकुमार पटेल, विधायक प्रतिनिधि, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपसंचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।