डिप्टी सीएम साव ने भाजपा के तिरंगा यात्रा के दिन कांग्रेस की संविधान यात्रा को लेकर कसा तंज, कहा- कांग्रेस नकल कर सकती है, देश प्रेम एक दिखावा…
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों भाजपा के तिरंगा यात्रा को लेकर सियासत गरमा गई है. देश के बंटवारे को लेकर भाजपा स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने जा रही है. इसके लिए भाजपा लगातार हर घर तिरंगा कार्यक्रम चला रही है. इस दिन भाजपा अलग-अलग विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालेगी. वहीं कांग्रेस इस दिन संविधान यात्रा निकालने जा रही है. पक्ष और विपक्ष के इन यात्राओं को लेकर दोनों में वार-पलटवार का दौर जारी है.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने तिरंगा यात्रा के दिन ही कांग्रेस के संविधान यात्रा निकालने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता खो चुकी है. भाजपा अलग-अलग योजनाओं से सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम कर रही है. कांग्रेस नकल कर सकती है, लेकिन उनका देश प्रेम एक दिखावा है. कांग्रेस ने भारत को नुकसान पहुंचाया है, भाजपा बड़े धूम धाम से तिरंगा यात्रा निकालने वाली है.
वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दीपक बैज के “तिरंगा यात्रा को नागपुर की मुख्य शाखा से निकालने” वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को उनकी बयानबाजी का स्पष्टीकरण मिल चुका है, कांग्रेस वही घिसा पिटा टेप चलाती रहती है. जनता जानती है कि हम देश हित में काम करने वाले लोग हैं. कांग्रेस ने हमेशा एक परिवार (गांधी परिवार) के हित के सामने देश के हित को अनदेखा किया है, इसलिए कांग्रेस की आज यह दुर्दशा है.
दिल्ली में आज कांग्रेस की मोइली कमिटी की बैठक है. कांग्रेस की इस बैठक को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि छग में 5 साल तक कांग्रेस की सरकार में जनता के हितों के साथ कुठाराघात हुआ, छग के हर वर्ग को प्रताड़ित और परेशान किया गया, छग के लोगों को लूटने का काम किया गया. अब हार पर सिर फुटव्वल होना है और आगे भी होगा.
इसके अलावा अंतागढ़ टेप कांड मामले में क्लोजर रिपोर्ट फाइल को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी को बखूबी पता है, कि कांग्रेस सत्ता के लिए किस हद तक जा सकती है.