कांग्रेस के गौ सत्याग्रह आंदोलन पर पशु क्रूरता के आरोप, रायपुर में FIR की मांग
रायपुर : 17 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए गौ सत्याग्रह आंदोलन को लेकर विवाद गहरा गया है। इस आंदोलन में गायों को प्रतीक के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन अब इस पर पशु क्रूरता के आरोप लगाए जा रहे हैं। रायपुर में पशु क्रूरता निवारण समिति ने इस मामले को लेकर गंभीर कदम उठाते हुए रायपुर के एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने इस आंदोलन में शामिल कांग्रेस नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा 17 अगस्त को आयोजित “गौ सत्याग्रह” आंदोलन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गायों को साथ लेकर चलने के कारण अब पशु क्रूरता के आरोप लगे हैं। पशु क्रूरता निवारण समिति ने रायपुर के एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज करने की मांग की गई है। समिति का आरोप है कि गौ सत्याग्रह के दौरान गायों के साथ अत्याचार किया गया। ज्ञापन के अनुसार, आंदोलन में गायों को डंडों से पीटा गया, उनकी पूंछ खींची गई, और उन्हें ऑटो में लादकर लाया गया, जिससे कई गायें सड़क पर गिर गईं और दर्द से कराह उठीं। समिति का कहना है कि आंदोलन के नाम पर गायों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, जो पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, और देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है। वहीं, कांग्रेस की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।