तालाब में मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

तालाब में मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

महासमुंद : जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम छिलपावन में एक संदिग्ध हालत में गांव के तालाब में एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं ग्रामीणों और परिजनों को ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस भी पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।

आपको बता दें कि पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम छिलपावन निवासी देव प्रकाश पटेल 36 साल, 21 अगस्त की शाम से घर वापस नहीं पहुंचा। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 अगस्त को बड़े भाई देवेंद्र पटेल नेपटेवा थाना में दर्ज कराया था। 23 अगस्त की सुबह देव प्रकाश पटेल की लाश घर के पास एक डबरी तालाब में तैरती मिली। पुलिस ने परिजनों की मदद से लाश को तालाब से बाहर निकाल कर लाश का पांच नामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

मृतक के भाइयों का कहना है कि देव प्रकाश पटेल बचपन से तालाब में नहाता था, तैरने में माहिर था। किसी प्रकार की कोई बीमारी भी नहीं थी। तो डूबने से कैसे मौत हो सकती हैं। शराब पीता था पर शराब का आदि भी नहीं था। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को जब तालाब से बाहर निकाला गया तब उसके एक तरफ का गाल और आंख काला था। जैसे किसी भारी चीज से चेहरे पर मारा गया हो। गले पर भी काले धब्बे का निशान जैसे किसी ने गला घोट दिया हो। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने यह भी बताया है कि मृतक को जब तालाब से बाहर निकाला गया तो लाश बिलकुल भी फूला नहीं था।

पटेवा थाना प्रभारी विनोद कश्यप का कहना है कि मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, कि यह दुर्घटना से हुई मौत है या हत्या है। पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ कहा जा सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *