घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस..
बिलासपुर : युवक की अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली है। शव दो से तीन दिन पुराना होने का संदेह है। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इसकी रिपोर्ट पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।चकरभाठा क्षेत्र के कुंआ निवासी कालिका मिश्रा(28) मगरपारा स्थित बालाजी गैस में काम करते थे। उनकी बहनों की शादी हो गई है।
वे अपनी मां केजा बाई के साथ गांव के घर में रहते थे। एक सप्ताह पहले उनकी मां अपनी बेटी के ससुराल बोदरी चली गई। इस दौरान कालिका अपने घर में अकेले रह रहा था। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने केजा बाई को फोन कर बताया कि उनके मकान से तेज बदबू आ रही है। मकान का दरवाजा अंदर से बंद है।
इस पर केजा बाई अपनी बेटी और दामाद के साथ घर पहुंचे। इसकी सूचना चकरभाठा पुलिस को भी दी गई। स्वजन की मौजूदगी में दरवाजे को धक्का देकर खोला गया। अंदर कमरे में कालिका की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। शव घुटने के बल था। इससे स्वजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसकी रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा।