सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार को CRPF के हेड कॉन्स्टेबल ने AK-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान का नाम विपिन्द्र चन्द्र बताया जा रहा है। उसके सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जवान उत्तराखंड का रहने वाला था और CRPF 195 बटालियन मुख्यालय बारसूर में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10.30 बजे हेड कॉन्स्टेबल विपिन चंद्र अपने बैरक में गए और राइफल से फायर कर लिया। गोली उनके गले में लगी।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान बैरक क ओर दौड़े। वहां हेड कॉन्स्टेबल खून से लथपथ पड़े हुए थे। साथी जवानों ने इसकी जानकारी अफसरों को दी और हेड कॉन्स्टेबल को उठाकर जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अफसरों ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल विपिन चंद्रा की खुदकुशी करने का कारण सामने नहीं आ सका है। इस मामले में जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे कार्रवाई होगी।