रिचार्ज करने का झांसा देकर किया 67 हजार रुपये पार..
बिलासपुर : टाटा स्काई रिचार्ज करने का झांसा देकर ठग ने शिक्षक के मोबाइल पर एप डाउनलोड कराया। इसके बाद शिक्षक के खाते से 67 हजार रुपये पार कर दिए। मोबाइल में मैसेज आया, तब शिक्षक को ठगी के बारे में पता चला। पीड़ित शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। तिफरा के विद्युत नगर के रहने वाले अमित डाहिरे सरकारी शिक्षक हैं। उन्होंने 22 जुलाई की सुबह 10.30 बजे टाटा स्काई रिचार्ज का करवाने के लिए गुगल से टाटा कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। उस नंबर पर काल रिसीव नहीं किया गया। कुछ ही देर में एक अंजान नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को टाटा स्काई कस्टमर आफिस का कर्मचारी बताया। शिक्षक ने अपना टाटा स्काई प्लान बदलकर रिचार्ज करने के लिए कहा। इस पर ठग ने प्लेय स्टोर से एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। शिक्षक ने एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद आनलाइन बैंकिंग के माध्यम से डेबिट कार्ड से 50 रुपये का रिचार्ज करवाया।
रिचार्ज होने के कुछ समय बाद शिक्षक के बैंक खाते से अलग-अलग किस्त में 24 हजार 264 रुपये और 40 हजार 28 रुपये कट गए। बैंक से रुपये कटने का मैसेज आया तब शिक्षक को ठगी का पता चला। इस पर शिक्षक ने एप डाउनलोड कराने वाले व्यक्ति से संपर्क किया। लेकिन उसने मोबाइल बंद कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत की। सिरगिट्टी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने ठग के मोबाइल नंबर को साइबर सेल भेज दिया है। साइबर सेल की टीम मोबाइल नंबर की जांच कर रही है। फिलहाल अभी ठग के मोबाइल नंबर की लोकेशन नहीं मिला है।