हल्दीबाड़ी बड़ी बाजार के मुख्य मार्ग में निगम के ठेकेदार के द्वारा बनाए रिटर्निंग वॉल मे खुल कर हुई भ्रष्टाचार

हल्दीबाड़ी बड़ी बाजार के मुख्य मार्ग में निगम के ठेकेदार के द्वारा बनाए रिटर्निंग वॉल मे खुल कर हुई भ्रष्टाचार

 

चिरमिरी नगर पालिक निगम की निर्माण कार्य की खुली पोल

एमसीबी   : एमसीबी जिले का एकलौता नगर पालिक निगम चिरमिरी जो की भ्रष्टाचार के मामले में हमेशा चर्चित का विषय बना रहता है
चाहे वह बस्तरहाट का घोटाला हो चाहे फिर बंगले की व्यवस्था को लेकर हमेशा नगरपालिका निगम भ्रष्टाचार के मामले में लोगों के बीच में चर्चित का विषय बना रहता है ऐसा ही फिर एक बार नगर पालिक निगम के द्वारा बनवाए गए रिटर्निंग वॉल 2 घंटे की बारिश में बह गया जबकि अभी ठीक से बारिश भी नही हुई है क्या कहना है चिरमिरी के नगर पालिक निगम के ठेकेदार और इंजीनियर की किस तरह से कर रहे हैं सरकारी पैसे का दुरुपयोग निगम के इंजीनियर और ठेकेदार की मिली भगत से जमकर किया हैं कमीशन खोरी और भ्रष्टाचारी एमसीबी जिला इकलौते नगर पालिक निगम के ठेकेदारों की खुल रही है.

पोल जिस तरह से नगर निगम क्षेत्र हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग से बड़ी बाजार जाने मार्ग कालीबाड़ी के नीचे निगम के ठेकेदार के द्वारा बनाए गए रिटर्निंग वॉल बरसात होने से पहले ही एक – दो घंटे के बारिश में पूरा रिटर्निंग वॉल नाले में बह गया जिससे देखा जा सकता है कि नगर निगम चिरमिरी के इंजीनियरों के साथ ठेकेदारों का इस तरह से साठ घाट है कि लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए लाखों का निर्माण कार्य कर देते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि जो निर्माण कार्य हो रहे हैं वह कितना अच्छा गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराया जा रहा है.नगर निगम चिरमिरी के इंजीनियर आयुक्त कभी निर्माण कार्य की ओर झांक कर भी नहीं देखते है कि ठेकेदार किस तरह से यहां काम कर रहा है जिस तरह से रिटर्निंग वॉल बारिश में बह गया है उससे देखकर ऐसा लगता है कि सीमेंट की मात्रा तो इस पर थी ही नहीं रेत गिट्टी से रिटर्निंग वॉल का काम कर कर अच्छे मोटे रकम को निकाल लिया गया और आपस में ही बांट लिया गया है जो दो घंटे की बारिश के पानी में बह गए रिटर्निंग वॉल आज अपने आप में नगर निगम की पूरी तरह से पोल खोल रहा है की निगम के ठेकेदार कैसे और कितना अच्छा काम करते हैं
अब देखने वाली बात होगी कि निगम के आयुक्त और प्रशासनिक उच्च अधिकारी इन ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही करते है या कमीशन की आड़ में धीरे से अपना पल्ला झाड़ते हुए फाइल दबा देंगे!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *