पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के बीच कांग्रेस नेता की दबंगई.. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से की बदतमीजी
![पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के बीच कांग्रेस नेता की दबंगई.. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से की बदतमीजी](https://somanshunews.com/wp-content/uploads/2025/02/25-2.jpeg)
पेंड्रा : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा से कांग्रेस नेता की दबंगई और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने और अधिकारियों द्वारा शिकायत लिखवाने के बाद कांग्रेसी नेता गजरूप सलाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह पूरा मामला ग्राम पंचायत मेडूका नामांकन सेक्टर का बताया जा रहा है, जहां कांग्रेस नेता गजरूप सलाम निर्धारित समय बीत जाने के बाद पंच पद के समर्थक का फॉर्म जमा करने पहुंचे थे और नामांकन जमा नहीं होने पर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की और धमकी देते हुए काम में बाधा पहुंचाई। 3 फरवरी को घटना के दिन हंगामा मचाते हुए नेताजी को पुलिस अपने साथ गौरेला थाने तो लाई जरूर थी पर उस वक्त तक कोई शिकायतकर्ता नहीं होने के कारण शाम को छोड़ दिया गया था।
वहीं, अब सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संतोष चंद्रा ने कांग्रेस नेता गजरूप सलाम के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन समय बीतने के बाद भी नामांकन जमा करने के लिए हंगामा मचा रहे थे। बता दें कि, कांग्रेस नेता गजरूप सलाम के भाई की पत्नी नेहा सलाम को कांग्रेस ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से कांग्रेस समर्थित बनाया है।