कांग्रेस ने रायपुर में ईडी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
रायपुर: प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आज ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। ईडी कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम कई दिन पहले तय हो गया था, इसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर से नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजधानी बुलाया गया था, लेकिन दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन स्थल से भीड़ और बड़े नेता गायब हैं। धरना स्थल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक व राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय कन्हैया अग्रवाल, पूर्व विधायक अरुण होरा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उद्धव राम वर्मा के साथ कुछ गिनती के कार्यकर्ता ही मौजूद हैं।
कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि प्रदर्शन में सभी बड़े नेता पहुंचेंगे, बारिश की वजह से अभी ज्यादा कार्यकर्ता नहीं पहुंचे हैं, लेकिन धीरे-धीरे सभी आ रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस देशभर में ईडी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर रही है। यह विरोध ईडी के द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर देशभर में की जा रही राजनैतिक कार्यवाहियों के विरोध में किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसजन धरना देकर ईडी को चेतावनी देंगे की वह अपनी संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन मत करे। कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करके जांच एजेंसी को आईना दिखायेगी। मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को भाजपा का अनुषांगिक संगठन बना कर रख दिया है। विपक्ष को परेशान करने का षड़यंत्र ईडी का मुख्य काम बन गया है।