कांग्रेस की मांग, एक ही दिन जारी हो निकाय-पंचायत के नतीजे
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है। पहले नगरीय निकाय चुनाव होंगे, जिनके बाद परिणामों की गणना होगी और नतीजे जारी किए जाएंगे। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी।हालांकि, इस चुनावी कार्यक्रम पर राज्य के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान दोनों चुनावों के परिणाम अलग-अलग क्यों घोषित किए जाएंगे। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के इस ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपनी आपत्ति जाहिर की थी।
इसके अलावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अधिकारी को एक पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस ने इसके संदर्भ में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के परिणामों का उदाहरण दिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की आपत्ति को नकारते हुए कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव दलीय आधार पर होते हैं, जबकि पंचायत चुनाव स्वतंत्र रूप से आयोजित होते हैं, इसलिये नतीजों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। आज निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन चुनावों की तिथियाँ घोषित की और इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई। आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव 24 फरवरी तक संपन्न हो जाएंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे। नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से किए जाएंगे।