टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी व साठगांठ कर चुनिंदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने सीएमओ और उप अभियंता पर आरोप

नगर पंचायत जैजैपुर का मामला
सक्ती : नवीन जिला सक्ती के नगर पंचायत जैजैपुर में प्रशासन पर ऑफ़लाइन टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नगर पंचायत जैजैपुर के उप अभियंता,अध्यक्ष के द्वारा चहेते ठेकेदार को काम दिलाने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा है। जैजैपुर नगर पंचायत के द्वारा 18 अक्टूबर 2024 को वार्ड क्रमांक 04 में गार्डन निर्माण कार्य,दशहरा मैदान में स्ट्रीट लाइट ट्यूबलर पोल विस्तार कार्य,मुस्लिम कब्रिस्तान में चबूतरा निर्माण कार्य,मुस्लिम कब्रिस्तान में पेवर ब्लाक निर्माण कार्य,भाठागांव मोड़ से राईस मिल तक स्ट्रीट लाइट ट्यूबलर पोल विस्तार कार्य,किर्तन चन्द्रा घर के पास चबूतरा निर्माण कार्य,वार्ड 6 यादव घर से जम्मुलाल केवट मौहाडीह तक स्ट्रीट लाईट ट्यूबलर पोल विस्तार कार्य,वार्ड 1 शासकीय प्राथमिक शाला भाठागांव में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य,वार्ड 6 शासकीय प्राथमिक शाला मौहाडीह में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य,वार्ड 4 दशहरा मैदान में शेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य,वार्ड 11 मुक्तिधाम में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य,वार्ड 3 में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य,वार्ड 1 में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य,वार्ड 1 में शेड निर्माण कार्य,वार्ड 6 में छतदार चबूतरा निर्माण कार्य,वार्ड 6 में शेड निर्माण कार्य,वार्ड 13 सांस्कृतिक भवन रेनेवेशन कार्य के लिए निविदा प्रकाशित कराई गई थी। इसके तहत 17 कार्यों के लिए एक करोड़ 28 लाख 82 हजार रुपए का काम होना है।
टेंडर प्रक्रिया निर्धारित समय पर तो हो रहा था लेकिन उप अभियंता द्वारा 11 नवम्बर को स्कूटनी कर कुल 6 आवेदन कार्यालय को प्राप्त होने की जानकारी ठेकेदार को दिया गया और बताया कि कुल 6 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमे 5 आवेदन को रिजेक्ट कर 1 आवेदन को स्वीकार करने की बात कही गई और यह टेंडर निरस्त करने की बात कह गया और ठेकेदार को कार्यालय से वापस जाने को कहा गया लेकिन जब ठेकेदार को पता चला कि कुछ ठेकेदार को टेंडर फार्म दिया जा रहा है तो उप अभियंता ने गोलमोल जवाब दिया गया और सीएमओ ने भी गोलमाल जवाब दिया और टेंडर को निरस्त नही किया गया बल्कि जहां 6 आवेदन की जगह 8 आवेदन की प्राप्त होने की बात कहते हुए टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी किया गया है अधिकारी के द्वारा नियमों को ताक में रखकर अपने चहेते ठेकेदार को काम दिलाने के नियत से बाकी ठेकेदारों का आवेदन निरस्त किया गया है यहां नगर पालिका अधिकारी के साथ साथ उप अभियंता हुसैन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने ऐसा खेल खेला और ऐसा नियम बना दिया, ताकि चाह कर भी अन्य ठेकेदार टेंडर न डाल सके।