महाकुंभ में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दिन इस काम पर रोक, CM योगी का सख्त निर्देश

महाकुंभ में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दिन इस काम पर रोक, CM योगी का सख्त निर्देश

महाकुंभ 2025  : महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य तरीके से हो रहा है और हर रोज लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया जाए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार (19 जनवरी) को महाकुंभ-2025, प्रयागराज में मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा है कि आगामी दिनों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री समेत अनेक गणमान्य जनों का प्रयागराज में आगमन प्रस्तावित है. 22 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां होगी, इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा सम्मान होना चाहिए. जिसे भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, व्यवस्था में लगे लोग आगे बढ़कर मदद करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन व संचार तंत्र को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने कहा है कि मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से इन विशेष दिवसों पर पांटून पुल पर आवागमन वन-वे रखा जाए. आगामी मौनी अमावस्या के मौके पर 08-10 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान है. इससे पहले गणतंत्र दिवस पर भी बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होगा. ऐसे में लोगों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध होने चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिजली और पेयजल आपूर्ति हो, शौचालय और उसकी सफाई हो, पांटून पुलों का अनुरक्षण हो अथवा भीड़ के मूवमेंट की रणनीति, हर एक बिंदु पर अच्छी तैयारी होनी चाहिए. यातायात प्रबंधन/गाड़ियों की पार्किंग के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जाए. मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयास करें कि जो लोग जिस ओर से आ रहे हैं, वहीं के निकटस्थ घाट पर स्नान कर सकें.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *