रायपुर से जगदलपुर की बंद फ्लाइट सितंबर से भर सकती है उड़ान

रायपुर से जगदलपुर की बंद फ्लाइट सितंबर से भर सकती है उड़ान

रायपुर : एलायंस एयर की रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट को इसी महीने बंद कर दिया गया है। लेकिन इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए ट्रैवल्स संचालकों और यात्रियों का जबरदस्त दबाव है। यही वजह है कि इस उड़ान को सिंतबर से फिर से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

इस मामले में ट्रैवल्स संचालकों ने एयरलाइंस को चिट्ठी भी लिखी है। उनका कहना है कि रायपुर-जगदलपुर के बीच चलने वाली इस फ्लाइट का किराया कम होने की वजह से यात्रियों को काफी आसानी होती है।

लगातार डिमांड के बाद ही विमानन कंपनी के अधिकारियों ने सितंबर से फ्लाइट को शुरू करने का भरोसा दिलाया है। अलायंस एयर की बंद फ्लाइट रायपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद तक जाती थी। बाद में तकनीकी कारणों का हवाला देकर उड़ान को बंद कर दिया गया।

ट्रैवल्स एसोसिएशन के रमन जादवानी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अलायंस एयर की फ्लाइट सितंबर माह में वापस ट्रैक पर लौट सकती है। हालांकि इसकी अभी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। लेकिन विमानन कंपनी के अधिकारियों ने इसे फिर से शुरू करने के संकेत दिए है। इस फ्लाइट में जगदलपुर का किराया करीब 2000 रुपए ही था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *