स्कूलों में स्टॉप डायरिया कैंपेन के तहत बच्चों को दी स्वच्छता की शिक्षा

सक्ति,14 जुलाई 2025 : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला सक्ती द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत “स्टॉप डायरिया कैंपेन” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक सक्ति के ग्राम नन्दौर खुर्द, असौंदा और बासीन स्थित प्राथमिक शालाओं में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों एवं जल जीवन मिशन टीम द्वारा स्कूली बच्चों को डायरिया से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि दूषित जल और अस्वच्छ आदतें डायरिया का प्रमुख कारण हैं। इस दौरान बच्चों को हाथ धोने की महत्ता समझाई गई और उन्हें साबुन से हाथ धोने की सही विधि का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया।
ग्राम नन्दौर खुर्द की प्राथमिक शाला में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनाया। असौंदा और बासीन में भी बच्चों ने टीम से सवाल पूछे और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम के तहत बच्चों को यह भी बताया गया कि भोजन से पहले और शौच के बाद हाथ धोना, साफ पानी का उपयोग करना और खुले में शौच न करना जैसे छोटे-छोटे कदम उन्हें बीमारियों से बचा सकते हैं। जल जीवन मिशन के सहयोग से चलाया जा रहा यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।