अमेरिका की सड़कों पर देखने को मिला छत्तीसगढ़िया गेड़ी और डांस

अमेरिका की सड़कों पर देखने को मिला छत्तीसगढ़िया गेड़ी और डांस

रायपुर : अमेरिका की सड़कों पर छत्तीसगढ़िया गेड़ी और डांस देखने को मिला। छत्तीसगढ़ महतारी के गीत पर लोग झूमते दिखाई दिए। हाय डाला लोर गे हे रे… लोक गीत पर NRI महिलाएं डांस कर रही थीं। छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए जा रहे थे। ये सब कुछ अमेरिका में हुआ। यहां इंडिया डे कार्यक्रम मनाया गया, स्वतंत्रता दिवस काे अमेरिका में रह रहे भारतीय हर साल इसी तरह सेलिब्रेट करते हैं।

सड़क पर छत्तीसगढ़िया लुगरा, सिक्का माला पहनकर थिरकती महिलाएं नाचा (नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) संगठन से जुड़ी हैं। नाचा सीएटल चैप्टर के सदस्यों ने इंडिया डे परेड में हिस्सा लिया। उत्तर अमेरिका में भारतीय दूतावास ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। सीएटल के कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा, नाचा के सदस्यों ने डेट्रॉइट, शिकागो, लंदन और कैलिफोर्निया में भी इंडिया डे परेड में इसी तरह हिस्सा लिया।

नाचा से जुड़े सदस्य गणेश कर ने बताया कि अमेरिका में हम स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां सप्ताह भर पहले से शुरू कर देते हैं। इसके बाद भी यहां सेलीब्रेशन चलता रहता है। यहां हम इंडिया वीक मनाते हैं। विदेशी सरजमीं पर देशभक्ति के दीप लिए सभी प्रवासी भारतीय छत्तीसगढ़ के ब्रांड एंबेस्डर है।

संस्कृति को सहेजने का संदेश

अमेरिका की लाइफ स्टाइल में रहने वाली महिलाएं कार्यक्रम में पारंम्परिक वेशभूषा में संस्कृति को सहेजने का सन्देश देती दिखीं। महिलाओं ने गले मे कटली मोहर,कान में खुटी,हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा पहुची और कलाई में आईठी चुरिअ,माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा, प्रेम भाव व्यक्ति किए।

अमेरिकन गलियों में गूंजा भारत माता की जय

इस परेड में NRI के 100 से भी ज्यादा एसोसिएशन शामिल होते हैं।सभी की अपनी भव्य झांकिया होती हैं। कई अमेरिकी एसोसिएशन भी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। भव्य परेड में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक को अमेरिकन लोगों ने भी जाना और सराहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *