धान खरीदी केंद्र में प्रभारी से मारपीट करने वाले पूर्व विधायक सहित आधा दर्जन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज
रायगढ़ : धान खरीदी केंद्र में प्रभारी शिशुपाल भोई के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पूर्व विधायक प्रकाश नायक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने सहकारी कर्मचारी संघ के सदस्य पुसौर थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग की, जिसपर धान खरीदी केंद्र में फड़ प्रभारी शिशुपाल भोई से मारपीट करने के मामले में पूर्व विधायक प्रकाश नायक और उसके आधा दर्जन से भी ज्यादा साथियों के विरुद्ध पुसौर थाना में गैरजमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, सायबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय इस दौरान पुसौर थाना में डटे रहे। जल्द ही प्रकाश नायक की गिरफ्तारी हो सकती है।